चित्तौड़गढ़ |भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी एवं विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को ओछड़ी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के आगामी अभियानों और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से “विकसित भारत” की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। जीएसटी रिफॉर्म, जो अब तक का विश्व का सबसे बड़ा टैक्स सुधार है, और उसके प्रभाव को सरल भाषा में आमजन को समझाया जाए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि बैठक में स्वदेशी मेला, आत्मनिर्भर भारत एवं सांसद खेल महाकुंभ पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मंडल स्तर पर आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। सांसद सी.पी. जोशी की पहल पर जिला मुख्यालय पर स्वदेशी मेला आयोजित हो रहा है।
जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा — “विकसित भारत का सपना अब हकीकत बन रहा है। जीएसटी जैसे ऐतिहासिक सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है। अब जिम्मेदारी हमारी है कि इन उपलब्धियों को जनता तक सही रूप में पहुंचाएं। स्वदेशी मेला इस दिशा में जनजागरण का प्रभावी माध्यम बनेगा।”
यह मेला ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक बड़ा अभियान होगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर जनता को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दीपावली से पूर्व ‘हर घर स्वदेशी’ अभियान के तहत घर-घर स्वदेशी स्टिकर चस्पा करने और उपखंड स्तर पर बैठकें आयोजित करने का भी निर्णय हुआ।संचालन करते हुए जिला महामंत्री रघु शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों का विवरण साझा किया उन्होंने कहा कि “संगठन की ताकत जनता से जुड़ाव में है। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संदेश को हर मंडल और हर बूथ तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। कार्यकर्ता इन अभियानों को आंदोलन की तरह चलाएं।” लोकसभा संयोजक श्रवण सिंह राव ने सांसद खेल महाकुंभ की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा “यह आयोजन युवाओं को जोड़ने और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।” जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद ने कहा “मन की बात कार्यक्रम को विधानसभा वार सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इससे संगठन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा।” जिला महामंत्री कैलाश मंत्री ने कहा “सभी व्यापारियों को जीएसटी सुधार एवं स्वदेशी अपनाओ अभियान से जोड़ने के लिए बाजारों में स्टिकर चस्पा करने और व्यापारियों को जागरूक करने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा। यह जनजागरण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करेगा।” बैठक में विकसित भारत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने तथा स्वदेशी मेला और जीएसटी सुधारों को जनता से जोड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक में विधानसभा प्रभारी देवीसिंह राणावत, जिला उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर शर्मा इडरा, जिला मंत्री गोवर्धन जाट, पारस वीरवाल, शोकिन चपलोत, जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, जिला कोषाध्यक्ष हरीश ईनानी, जिला प्रवक्ता दीपक शर्मा, मानवेन्द्र सिंह, जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार, सह संयोजक आशिष शर्मा, जिला कार्यालय सह प्रभारी प्रहलाद टेलर उपस्थित रहे।