सांसद खेल महाकुंभ में उमड़ा उत्साह, ग्रामीण अंचलों में दिखा खेलों का जज्बा
चित्तौड़गढ़ — चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ को लेकर खिलाड़ियों और ग्रामीण जनों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिजयपुर, शादी, पाल और उदपुरा में पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन हुआ। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि
ग्राम पंचायत बिजयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सी.पी. नामधराणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्यामलाल शर्मा ने की। खेल मैदान में ग्रामीण खेल भावना और जोश का उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। ग्राम पंचायत शादी व पाल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद, बद्रीलाल जाट, राव नरेंद्र सिंह, गोपाल चौबे, प्रधान देवेन्द्र कंवर, कालू लाल व्यास, रणजीत सिंह भाटी, शंभू लाल जाट, सोहन खटीक, किशोर सिंह, भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी और ज्ञानेश्वर पुरी सहित अनेक अतिथियों ने शिरकत की। अतिथियों ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ जैसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को खेलों के माध्यम से नई दिशा और बड़े अवसर प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहित किया बल्कि उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके हौसले को बढ़ाया। खेल मैदान में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। यह आयोजन न केवल युवाओं में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ, बल्कि गांव-गांव में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा और पहचान देने वाला भी बना। सांसद खेल महाकुंभ के तहत हो रही इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण अंचलों की छुपी खेल प्रतिभाओं को उभारने का मजबूत मंच मिल रहा है।