सांवलियाजी मंदिर भंडार गिनती का पांचवां राउंड पूरा, अब तक 40 करोड़ से अधिक की राशि निकली

Update: 2025-11-26 14:10 GMT

 


चित्तौड़गढ़ मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भंडार की गिनती का पांचवां राउंड बुधवार को पूरा हुआ। इस राउंड में कुल 4 करोड़ 19 लाख 79 हजार रुपए निकले। इसके साथ ही अब तक गिनी गई कुल राशि बढ़कर 40 करोड़ 33 लाख 39 हजार रुपए हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार को होने वाली अंतिम गिनती में यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है।बुधवार सुबह राजभोग आरती के बाद गिनती की प्रक्रिया शुरू की गई और शाम तक लगातार जारी रही। भंडार कक्ष में गिनती के दौरान मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, सदस्य पवन तिवारी, मंदिर एवं संपदा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, बालभोग प्रभारी भेरू लाल गुर्जर, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, श्रवण शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि हर राउंड की गिनती बेहद सावधानी और पारदर्शिता के साथ की जा रही है, ताकि भंडार की संपूर्ण राशि सुरक्षित रूप से बैंक खातों में जमा कराई जा सके।

Tags:    

Similar News