पूर्व सहकारिता मंत्री आँजना ने किया रोजगार मेले का पोस्टर विमोचन

निम्बाहेड़ा | राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को दोपहर में 3:00 बजे निंबाहेड़ा में यहां स्थित पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय पर रोज़गार पोस्टर का विमोचन किया।
और इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार के सदस्यों एवं पदाधिकारियों से कहा कि उक्त रोज़गार मेले के द्वारा युवा वर्ग रोजगार से जुड़ कर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। इस रोजगार मेले में माध्यम से युवाओ को इस बेहतरीन अवसर और मौके का लाभ उठाया चाहिए।
वैसे तो युवा कांग्रेस को हमेशा सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है,सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ या समाज में फैली किसी भी बुराई, भ्रष्टाचार, अनाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करती दिखाई देती है।
लेकिन आगामी 2 अप्रैल को युवा कांग्रेस जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पर एक अनूठी पहल करने जा रही है, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिलाएँगे रोजगार-बनाएंगे जवाबदार का नारा देकर युवाओं को देश-विदेश की विभिन्न निजी कंपनियों को आमंत्रित कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहेया करवाने के लिए भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा रहे हैं।
पोस्टर विमोचन के माध्यम से युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जसवंत सिंह आँजना ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के मार्गदर्शन में प्रदेश प्रभारी मनीष चौधरी एवं प्रदेश के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया कार्यकारिणी अध्यक्ष सुधीर मूड, यशवीर शूरा संभाग प्रभारी सतवीर चौधरी के नेतृत्व में भव्य रोजगार मेला का आयोजन 2 अप्रैल को सुबह 8:30 से शुरू होकर शाम 5:00 बजे तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम में प्रदेश का कोई भी बेरोजगार युवा अपनी काबिलियत के अनुसार जो रोजगार पा सकता है, विद्यार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना है जिसमें उसे अपने बायोडाटा के साथ आधार कार्ड लेकर आना है और इंटरव्यू देना है किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाएगी, यह रोजगार मेला किसी भी अभ्यर्थी के लिए पूर्ण निशुल्क है।
युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह जादोन ने बताया कि भव्य रोजगार मेले में युवक व युवतियो के लिए रोजगार के सम्मान अवसर है, साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया जाएगा इस रोजगार मेले में आईटीआई, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सेल्स मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, रिटेल, लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी, एग्रीकल्चर, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड, ऑटोमोबाइल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जाएगा।
युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत जाट ने बताया कि 100 से अधिक प्राइवेट कंपनियां रोजगार मेला में आ रही है कुछ कंपनियों के नाम जेसीबी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, कैस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ, महिंद्रा, जीप, जस्ट डायल, जेप्टो, एमआरएफ, पीवीआर जैसी अनेक निजी कंपनी आएगी और युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार देगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब का युवाओं के बीच बढ़ती बेरोजगारी और नशे के खिलाफ दिए गए इस नारे को नौकरी दो नशा नहीं के आगे बढ़ते हुए चरण में यह महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें राजस्थान से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह शुरुआत की जा रही है जो आगे बढ़कर अन्य राज्यों में भी कुछ युवा कांग्रेस की अनूठी एवं महत्वपूर्ण पहल साबित होगी।
रोजगार मेले के पोस्टर विमोचन के दौरान चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी एवं निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राजसिंह झाला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण एवं युवा कांग्रेस एवम् एन एस यू आई परिवार के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।