निंबाहेड़ा राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गांव कारुंडा तहसील निंबाहेड़ा के तत्वावधान में उदयपुर संभाग स्तरीय संस्कृत विद्यालयीय छात्रा वर्ग 14 व 19 वर्षीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को सुबह हुआ। प्रतियोगिता शुभारंभ के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना रहे।
पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना दीप प्रज्वलित कर क्रीड़ा प्रतियोगिता ध्वजारोहण कर औपचारिक शुभारंभ किया, प्रतिभागी दलों द्वारा परिचय प्राप्त किया। छात्राओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन,आत्मविश्वास और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत विद्यालयों के के विद्यार्थी हमारी सांस्कृतिक धरोहर के संवाहक हैं, और खेल कूद जैसी गतिविधियां उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
उक्त प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों की 201 छात्राओं ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी,दौड़, भाला फेंक, तश्तरी फेक, गोला फेक, तथा साहित्यिक गतिविधियों में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कारुंडा एवं गंगरार के बीच बॉलीबॉल मैच से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी उदयपुर डॉ भगवती शंकर व्यास ने की, वही क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, निंबाहेड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़, उपनिरीक्षक उदयपुर संभाग संस्कृत शिक्षा राममोहन शर्मा, ज़िला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गोपाल जाट, नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, फलवा ग्राम पंचायत सरपंच भोप राज टांक, सरस दुग्ध डेयरी डायरेक्टर शंकर लाल जाट एवं सुरेश जाट मंचासिन विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस आवश्यक है उन्हें सही अवसर और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने और भाग लेने पर बधाई दी और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी।
प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् अन्य अतिथियों के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में पहुंचने पर क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजन समिति से श्रीमती अनिता बाई मीणा,प्रधानाचार्य डॉ हरि मोहन गौतम एवं समस्त ग्राम वासियों ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
