निंबाहेड़ा |कृषि के क्षेत्र में अत्यधिक काम आने वाले आधुनिक कृषि यंत्र ट्रैक्टर द्वारा किसान बन्धु (अन्नदाता) अपनी खेती के कार्य को आसान और अधिक उत्पादक बनाया सकते हैं । आधुनिक कृषि यंत्र ट्रैक्टर से किसानों की खेती में दक्षता तो बढ़ेगी ही साथ ही और कृषि क्षेत्र में अधिक उपज बढ़ाने के लिए आधुनिक यंत्र ट्रैक्टर द्वारा किसान भाईयों का आर्थिक स्तर भी काफी हद तक सुधारा जा सकता है,यह बात राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने 11 अन्नदाताओं को राजेश्वर ट्रैक्टर शोरुम पर आयशर कंपनी के ट्रैक्टरो की चाबियां सौंपते हुए कहीं।
निंबाहेड़ा में यहां चित्तौड़गढ़ मार्ग पर कॉलेज के आगे स्थित राजेश्वर ट्रैक्टर शोरुम पर आयशर कंपनी के शोरुम पर शनिवार को प्रातः 11:30 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने क्षेत्र के 11 अन्नदाताओं की आयशर कंपनी ट्रैक्टरों की चाबियां सौंपते हुए ।
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना एवं नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव जावेद खान अतिथिगण उपस्थित थे।
प्रारंभ में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् अन्य अतिथियों के राजेश्वर ट्रैक्टर शोरुम पर आयशर ट्रैक्टर कंपनी कंपनी ट्रैक्टर शोरुम पहुंचने पर ऑनर एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना,सुनील आंजना एवं आयशर ट्रैक्टर कंपनी के नेशनल डेवलपमेंट हेड डीलर विवेक बोहरा, राजस्थान के रीजनल मैनेजर राकेश चौधरी ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर उपर्णना ओढ़ाकर,माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया।
प्रारंभ में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने क्षेत्र के गांव आक्या निवासी कृषक दिनेश धाकड़, राधेश्याम धाकड़,उठेल भदेसर निवासी कृषक नारायण लाल जाट, सेग़वा निवासी कृषक प्रभुलाल रावत, निन्नाणा भदेसर निवासी कृषक रतन लाल रावत, घटेरा निवासी कृषक शंभुलाल रावत, गांव भांडी निवासी कृषक विष्णु लाल रावत, गांव रावतपुरा किशनलाल धाकड़, गांव सरसी रामेश्वर लाल धाकड़, गांव धनेरिया कला निवासी अरविंद अहीर एवं निंबाहेड़ा निवासी कृषक नारायण लाल इत्यादि को राजेश्वर ट्रैक्टर शोरुम पर आयशर ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी।
इस अवसर पर गांव नरसाखेड़ी निवासी करण सिंह आंजना,अंकित आंजना सहित बड़ी संख्या में किसान बन्धु,जनप्रतिनिधिगण,गणमान्यजन एवं कंपनी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
