
चित्तौडगढ ।खेलण दो गणगौर भंवर म्हाने पूजन दो गणगौर गीत के साथ शिवालिक विहार की महिलाओं ने गणगौर पर्व मनाया। सवेरे व्रत रखते हुए भगवान शिव व पार्वती स्वरुपा ईशर गणगौर की काष्ट प्रतिमा की पूजा अर्चना की।
सायंकाल डीजे के साथ नाचते गाते हुए ईलू खटोड़ व काजल गोस्वामी के संयोजन में शोभा यात्रा निकाली।जो शिवालिक विहार से चामटी खेड़ा चौराहा जाकर सर्वेश्वर मंदिर पहुंची । जहां गणगौरी वेशभूषा धारणी महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। नाचती गाती शोभा यात्रा के कोलोनी में लौटनें पर शिवालिक विहार विकास समिति द्वारा पुष्प वर्षा व पेय पदार्थ द्वारा स्वागत किया गया। फिर समिति के सदस्यों ने समीपवर्ती माताजी की पांडोली जाकर दुखहर्ता झांतला माताजी से देश की एकता बनाये रखने व खुशहाली की कामना के साथ दर्शन किये।