गणगौर की प्रतिमाओं का किया श्रृंगार

By :  vijay
Update: 2025-03-30 11:40 GMT
गणगौर की प्रतिमाओं का किया श्रृंगार
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में रविवार को गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में गणगौर की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। गणगौर उत्सव समिति की संयोजिका गीता देवी शारदा ने बताया कि 31 मार्च सोमवार को ईसर पार्वती की प्रतिमाओं की सवारी शोभायात्रा के रूप में निकली जायेगी। इसी क्रम में कुमारियों एवम सुहागिनों द्वारा ईसर पार्वती की प्रतिमाओं का सोलह श्रृंगार कर सजाया गया।

गौरतलब है कि सोमवार को गणगौर की प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली जाएगी, इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । प्रतिमा श्रृंगार के लिए गायत्री शारदा, बसंती शारदा, शारदा जाजू, यशोदा शारदा, रश्मि आगार, ममता शारदा, नीतू शारदा, दीपा शारदा, अंजली शारदा, नेहा शारदा, भूमिका शारदा, सुनीता शारदा मौजूद थीं।

Tags:    

Similar News