सोमवार को निकलेगी गणगौर की पारंपरिक सवारी

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:19 GMT
सोमवार को निकलेगी गणगौर की पारंपरिक सवारी
  • whatsapp icon



निम्बाहेड़ा।

गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में नगर के माहेश्वरी मोहल्ला से निकलने वाली गणगौर की पारंपरिक सवारी 31 मार्च, सोमवार को निकलेगी।

गणगौर उत्सव समिति की संयोजिका गीता देवी शारदा ने बताया कि 31 मार्च, सोमवार को ईसर पार्वती की प्रतिमाओं की सवारी शोभायात्रा के रूप में निकाली जायेगी। 31 मार्च सोमवार को गणगौर की प्रतिमाओं की सवारी माहेश्वरी मोहल्ला स्थित पारंपरिक स्थल स्व. हरिप्रकाश जी शारदा के निवास से निकाली जाएगी, जो लखारा गली, नया बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा, माल गोदाम स्थित नेहरू गार्डन पहुंचेगी, जहां महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात गणगौर की सवारी नेहरू गार्डन से आरम्भ होकर शास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी चौराहा, मोती बाजार, सदर बाजार, राजेन्द्र चौक होते हुए हाथीवाला मंदिर के समीप से पीपल चौक होते हुए पुनः माहेश्वरी मोहल्ला स्थित शोभायात्रा आरम्भ स्थल पर सम्पन्न होगी। यहां प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

Tags:    

Similar News