चित्तौडगढ । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चित्तौड़ी के सानिध्य में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया।
आयोजक विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश नवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, शैलेन्द्र झवर, भोलाराम प्रजापत, भरत जागेटिया, नवीन पटवारी, राजकुमार तोलबिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राजेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सतीश दशोरा एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़ शंभूलाल सोमानी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह रुद ने शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा ने प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन की घोषणा की। कार्यक्रम का मंच संचालन पारस टेलर ने किया। शिक्षकों द्वारा अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया।
प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रेखा चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंडल अध्यक्ष राकेश मोड़ एवं जिला अध्यक्ष दिव्यराज सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया।
गणेश उनियारा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य निर्णायक रतन गुर्जर, राजेन्द्र गगरानी, कमलेश सोमानी, राजेश ओझा, प्रमिला गदिया, कैलाश मालू, कैलाश तोतला, राजेश दादीच, तिलकेश आचार्य, चंद्रकांत शर्मा, जगदीश खटीक, देवकीनंदन वैष्णव, मंत्रालय कर्मचारी अध्यक्ष राकेश मोड़, सहित सैकड़ों पुरुष और महिला शिक्षक उपस्थित रहे।
मुख्य पर्यवेक्षक रेखा चौधरी ने बताया कि गोला फैंक पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर बड़ी सादरी ब्लॉक के सुभाष चंद्र एवं द्वितीय स्थान पर गंगरार ब्लॉक के रंजीत सिंह सोलंकी तथा तृतीय स्थान पर भदेसर ब्लॉक के अशोक कुमार रहे। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की प्रियंका,द्वितीय स्थान पर भदेसर ब्लॉक की मंजू मेहरा और तृतीय स्थान पर बैंग की रेणु गोचर रही।
वॉलीबॉल में चित्तौड़गढ़ टीम ने राशमी ब्लॉक को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
फुटबॉल में निंबाहेड़ा ने भोपालसागर को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। बास्केटबॉल में गंगरार ने भदेसर को हराया,और निंबाहेड़ा ने चित्तौड़गढ़ को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
कब्बड्डी,बैडमिंटन,टेबल टेनिस,शतरंज एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता जारी है।
