निम्बाहेड़ा |निम्बाहेड़ा के इशक्काबाद में दो दिवसीय हज़रत तलाई वाले बावा सा. रहमतुल्लाहि अलैहि का सालाना दो दिवसीय उर्स कुल की रस्म फातेहा ख्वानी के साथ सम्पन्न। तामीर ए मजार बराये इसाले सवाब मरहूम मो.सईद खान समाजसेवी निम्बाहेड़ा। इससे पूर्व 28 नवंबर को बाद नमाजे जुमा के उर्स का आगाज हुआ जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंदों ने जुलूस के साथ मजार पर चादर पेश की गई।बाद नमाज मगरिब अंजुमन सदर शोएब खान लाला द्वारा मजार की घूमद पर कलश पेश किया गया। बाद नमाज़ ईशा तकरीर का प्रोग्राम हुआ जिसमें हजरत अल्लामा मौलाना अल्हाज मुफ्ती शाकिरूल कादरी सा.ने अपनी तकरीर पेश की।29 नवंबर को बाद नमाज जौहर आलिमाओ ने अपने बयान पेश किए।29 नवंबर बाद नमाज असर समापन में मुख्य आतिथ्य शोएब ख़ान लाला अंजुमन सदर निम्बाहेड़ा, हाजी नदीम अंजुम ख़ान डायरेक्टर अंजुम एक्सट्रैक्शन प्रा. ली.निम्बाहेड़ा,हाजी वसीम खान डायरेक्टर सी के ग्रुप निम्बाहेडा आदि के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हज़रत तलाई वाले बावा सा. रहमतुल्लाहि अलैहि के आस्ताने पर अकीदत व फूलों की चादर पेश कर मुल्क में अमन- चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।उर्स के समापन के मौके पर कुल की रस्म अदायगी के साथ फातेहा ख्वानी हुई। इस मौके पर उर्स कमेटी के सदर जलील मोहम्मद, नायाब सदर निसार खान ,सेक्रेट्री जावेद खान,
केशियर रईस खान, सुबराती खान, इसरार खान,समीर खान, मुश्ताक खान, मो.रईस खान,अब्दुल हकीम, असलम ख़ान, मोहसिन खान (पिंटू), आदिल खान, मोइन खान,एवं आदि जायरीन मौजूद थे।