
निम्बाहेड़ा। देश के गृह मंत्री माननीय अमित शाह का बुधवार रात्रि उदयपुर से नीमच जाने के दौरान निम्बाहेड़ा-नीमच बाई पास पर रानीखेड़ा चौराहा पर विधायक श्रीचंद कृपलानी के सानिध्य में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया।
गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के नीमच स्थित सीआरपीएफ की परेड़ में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग के द्वारा उदयपुर से नीमच जा रहे थे, इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के स्नेहपूर्ण आग्रह पर रानीखेड़ा चौराहे पर ठहरकर शाह ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का आतिथ्य स्वीकार किया। यहां विधायक कृपलानी के नेतृत्व में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, वरिष्ठ नेता विरेश चपलोत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, रमेश गोपावत सहित विधानसभा क्षेत्र के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने गृह मंत्री शाह का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने गृह मंत्री अमित शाह का मेवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा पहनाकर एवं केसरिया उपरना ओढाकर स्वागत किया, साथ ही चित्तौड़गढ़ के शौर्य का प्रतीक विजय स्तभ स्मृति चिन्ह स्वरूप, श्री सांवलिया जी का प्रसाद एवं श्री रामचरित मानस की पुस्तक भेंट की।