सांवलिया में बसपा ने कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस श्रद्धांजलि के साथ मनाया
चित्तौडगढ । कपासन विधानसभा क्षेत्र के मंडपिया सांवरिया जी में बहुजन समाज पार्टी संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी का 19वा परिनिर्वाण दिवस पुष्प अर्पित कर मनाया बसपा जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा ने बताया कि सविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के इतिहास को जिंदा कर लोगो तक पहुंचा ने का काम मान्यवर काशीराम जी ने किया ओर बामसेफ डीएस4 और का गठन कर बहुजन समाज पार्टी बनाई यूपी में कानून का राज लाए बहुजन को हुक्माराम बनने का अवसर मिला और नारा दिया वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा।
कार्यक्रम में बालू नायक मोखमपुरा, आरव नायक, सदाम हुसैन, बंशी सरगरा , अनिल कुमार नायक , राजू नायक, विजय सिंह राव, महिला विंग पूजा नायक, आराध्या नायक आदि बहुजन समाज कार्यकर्ता मौजूद रहे