ईसर-पार्वती की हुई पूजा, निकाली सवारी, हुआ गीतों व नृत्यों का आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-03-31 13:55 GMT
ईसर-पार्वती की हुई पूजा, निकाली सवारी, हुआ गीतों व नृत्यों का आयोजन
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा में सोमवार को परम्परागत गणगौर पूजा स्थल माहेश्वरी मोहल्ला से गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में ईसर-पार्वती की प्रतिमाओं को श्रृंगारित कर गणगौर की सवारी निकाली गई। इससे पूर्व गणगौर पूजन स्थल माहेश्वरी मोहल्ला में प्रातः से ही ईसर-पार्वती की पूजा करने सुहागिनों एवं कुमारियों का तांता लगा रहा। पूजन में कुमकुम, काजल, हल्दी, मेंहदी की बिन्दियां लगाई गई। पूजन के समय महिलाओं ने गणगौर के गौर-गौर गणपति, ईसर पूजे पार्वती जैसे लोक गीत गाये। हाथीवाला मंदिर गणगौर उत्सव समिति की संयोजिका गीता देवी शारदा के संयोजन में सायंकाल 5 बजे माहेश्वरी मोहल्ला से गणगौर की सवारी , बैंड बाजों के साथ निकाली गई। सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई, माल गोदाम रोड स्थित सार्वजनिक उद्यान में पंहुची। गणगौर की सवारी में गायत्री शारदा, कुसुम धूत, बसंती शारदा, शारदा जाजू, गीता शारदा, जानकी तोषनीवाल, शिखा शारदा, कृष्णा भराड़िया, सोनिका काबरा, ममता शारदा, शकुंतला आगर, यशोदा शारदा, राधा जाजू, सीमा शारदा, दीपिका शारदा, रेणु जाजू, प्रीती शारदा, पूजा भराडिया, आरती शारदा, नीतू शारदा, द्रोपदी साबू, नीना बाहेती, रानी शारदा, तनीषा शारदा, ज्योति शारदा, किरण शर्मा, सुनीता शारदा, गीता समदानी, निशा मंत्री, साधना गुप्ता, दीपा शारदा, अंजू मनिहार, एकता सोनी, कमलेश शारदा, रेखा ढेलावत, पीनल सोनी, संध्या गुप्ता, अंजली बजाज, सोनाली शारदा, सोनिया धूत, आशा राठौड़, चंदा जैन, श्वेता धूत, मंजू शारदा, अंजली शारदा, नेहा शारदा, भूमिका शारदा, सुनीता शारदा, संगीता लुहाड़िया, रुक्मणि समदानी, आदि ने भाग लिया। यहां नगर के माहेश्वरी मोहल्ला, इंदिरा काॅलोनी, नया बाजार, आदर्श कॉलोनी आदि से बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। उद्यान में महिलाओं ने परम्परागत लोक गीत गाये, नृत्य किये एवं खेल भी खेले।

Tags:    

Similar News