सामाजिक बुराइयों को मिटाने में समाज के मुखिया की होती है जिम्मेदारी- डॉ. किरोड़ीलाल मीणा

मीणा समाज ने धूमधाम से मनाई मिनेश जयंती;

Update: 2025-04-06 15:03 GMT
सामाजिक बुराइयों को मिटाने में समाज के मुखिया की होती है जिम्मेदारी- डॉ. किरोड़ीलाल मीणा
  • whatsapp icon



निम्बाहेड़ा।

निम्बाहेड़ा क्षेत्र के मीणा समाजजनों ने रविवार को अपने आराध्य देव भगवान श्री विष्णु के प्रथम मत्स्य अवतार श्री मिनेश की जयंती को बड़ी धूमधाम से मनाई।

इस अवसर पर मीणा समाज द्वारा भगवान श्री मिनेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड बाजे एवं डीजे के साथ समाज की महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर चल रही थी, वहीं युवा डीजे पर मीणा लोक गीत पर नाचते हुए उत्साह के साथ शोभायात्रा में चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः सभा आयोजन स्थल अम्बानगर पहुंची। मार्ग में शोभायात्रा का विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।

सभा स्थल पर राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व विधायक रामलाल मीणा, पंस प्रधान बग़दीराम धाकड़, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, प्रतापगढ़ जिप सदस्य दलपत मीणा, समाजसेवी भाजपा नेत्री जया मीणा सलूम्बर, हेमलता मीना मंचासीन रहे। समारोह के आरम्भ में अतिथियों के द्वारा भगवान श्री मिनेश के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, ततपश्चात मीणा समाज के अध्यक्ष देवीलाल मीणा, बाबूलाल मीणा, बद्रीलाल मीणा, जयसिंह मीणा सहित समाज के युवाओं द्वारा अतिथियों का बड़ी माला से स्वागत किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान के लिए सामाजिक बुराइयों को समाप्त करना आवश्यक है, इसके लिए समाज के मुखियाओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हमें अपनी प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सोई हुई ताकत की जगाने की आवश्यकता है। मंत्री मीणा ने विपक्षी पार्टियों के द्वारा संविधान समाप्त करने के नाम पर बरगलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को बांटने के लिए विपक्षीय पार्टियों ने दोबारा भाजपा सरकार बनने पर संविधान समाप्त करने की बात कही, जिस पर राजस्थान में 11 संसदीय सीटें विपक्ष के खाते में चली गई। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से जीने का अधिकार दिया है, जब तक देश में लोकतंत्र रहेगा, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर का नाम रहेगा।

मीणा समाज के लोगों द्वारा निम्बाहेड़ा में समाज के छात्रावास के लिए भूमि दिलाने का आग्रह किया, इस पर मंत्री डॉ. मीणा ने विधायक श्रीचंद कृपलानी के सहयोग से भूमि दिलवाने तथा छात्रावास निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। मंत्री डॉ. मीणा ने विधायक कृपलानी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए समाजजनों से सदैव विधायक कृपलानी का समर्थन करने को कहा।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने मीणा समाज की छात्रवास की भूमि दिलाने की मांग पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की मंशा से अवगत कराते हुए बताया कि विधायक कृपलानी के द्वार समाज को भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है, शीघ्र ही सरकार द्वारा रियायती दर पर भूमि आवंटित की जाएगी। समारोह को पूर्व विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंस प्रधान बगदीराम धाकड़ ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच अंबालाल मीणा, रमेश मीणा सेगवा, सत्तू मीणा, राजू मीणा, अशोक मीणा, शंभुलाल मीणा, कन्हैया मीणा, विक्रम मीणा बांगरेडा, भेरूलाल मीणा पिपलिया कला, पृथ्वीराज मीणा, गणेश मीणा, कैलाश मीणा, पप्पूलाल मीणा विरिया खेड़ी, शेर सिंह मीणा, विजय सिंह रावत घटेरा, पूर्व जिला मंत्री विक्रम मीना, एसटी मोर्चा भाजपा राजकुमार मीणा नीमच, श्याम वाद्यया, शिवराज मीणा, चमन मीणा, पूर्व पार्षद मनोहर मीणा निम्बाहेड़ा, विनोद मीणा, पिंटू मीणा, भंवरलाल मीणा चित्तौड़गढ़ आदि सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। समारोह के समापन पर सभी अतिथियों द्वारा मीणा समाज सेवा समिति मेवाड़ मालवा निम्बाहेड़ा चित्तौड़गढ़ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Similar News