
निम्बाहेड़ा।
जैन जागृति सेंटर, निम्बाहेड़ा की साधारण सभा की बैठक चंदनबाला भवन परिसर में संस्था अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 10 अप्रैल, गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं संस्था की गतिविधियों व भावी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर 9 अप्रैल, बुधवार को सायं 7.30 बजे स्थानीय श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में निम्बाहेड़ा तहसील क्षेत्र के जैन परिवारों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं महिला चौबीसी गीत व वर्षी तप आराधकों का बहुमान व प्रभावना का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
संस्था के उपाध्यक्ष प्रकाश चेलावत ने बताया कि महिला चौबीसी गीत एवं वर्षी तप आराधकों के बहुमान व प्रभावना के लाभार्थी समाजसेवी हस्तीमल कमलेश कुमार दुग्गड़ परिवार तथा जैन युवा प्रतिभा सम्मान समारोह के लाभार्थी व प्रायोजक समाजसेवी विरेश चपलोत परिवार होंगे।
बैठक में प्रकाश चेलावत, विरेश चपलोत, अतुल सेठिया, कुलदीप नाहर, आशीष बोड़ाना, प्रवीण सिंघवी, मनीष जैन, कमलेश दुग्गड, गौतम वीराणी आदि सदस्य उपस्थित थे।