अनंत चतुर्दशी पर पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए तैयार होगा महाप्रसाद

Update: 2024-09-11 09:52 GMT

चित्तौडगढ । चित्तौड़ महोत्सव समिति के बेनर तले अनन्त चतुर्दशी के विशाल चल समारोह में हजारों श्रद्धालुओ हेतु महाप्रसाद आयोजन के लिए सोमवार को पंचायत समिति सभागार में समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। चित्तौड़गढ़ महोत्सव समिति प्रवक्ता रमेश पारीक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की संस्थापक अध्यक्ष सुनील ढीलीवाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनन्त चर्तुदशी पर 'सूचना केन्द्र के बाहर हलवाई राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में 100 हलवाइयो एवं 50 मजदूरो की टीम द्वारा पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जायेगा जिसमें आलू टमाटर, दाना मैथी, पकोड़ी, मिर्ची गट्टे, अचार, नमकीन की सब्जी व पूड़ी तैयार की जायेगी। दोपहर 2 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-2 काउन्टर लगाकर महाप्रसाद वितरण किया जायेगा। यह आयोजन प्रतिवर्ष भामाशाहो की मदद से होता आया है। भामाशाह स्वयं आगे आकर तेल, आटा, सब्जी, गैस टंकी आदि का सहयोग करते है। इस वर्ष भी सम्पूर्ण जल व्यवस्था राजेश ईनानी, बर्तन की व्यवस्था चंडक बर्तन भण्डार, टेन्ट व्यवस्था मंगलम टेन्ट व माईक व्यवस्था विनायक, साउण्ड द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी। सब्जियों में प्रयुक्त सभी प्रकार के मसाले प्रमोद, लविश सिसोदिया द्वारा व सब्जी संजय जैन, जे.पी वंगानी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

आयोजन में भामाशाहों की सहायता के पश्चात अतिरिक्त होने वाले व्यय में उमेश अग्रवाल, पी. के. जागेटिया एल आई सी कन्हैयालाल देवपूरा, राकेश चोपड़ा, दीपक तोषनीवाल, राजकुमार, पवन सिंघल, कमलेश सिंघवी, भंवरलाल राकेश मालू, अर्जुन सोनी, रामस्वरूप कुमावत, अशोक चिराग छाजेड़ व बद्री काबरा द्वारा सहयोग किया जायेगा ।

आयोजन को लेकर विभिन्न समितियो का गठन किया गया महाप्रसाद बनाने हेतु राजेश न्याती, अनिल गिदवानी, रमेश पारीक, शिव रायण सोनी, नरेन्द्र महात्मा, रमेश लढा, अशोक छाजेड, मनोहर शर्मा, गोविन्द बजाज, कैलाश सोनी, दिलीप सोनी, आदि व सफाई व मजदूरो की व्यवस्था हेतु मुकेश नाहटा, मुकेश छाजेड़, देवेन्द्र डांगी, शैलेन्द्र रांका, रवि जैन, इधन व्यवस्था हेतु बद्री काबरा, लक्ष्मण छीपा, सुशील जैन,गुड्डू भाई कचोरी वाला, कमलेश सिंघवी, अरविन्द तोषनीवाल, गोपाल मोची सेवाये देंगे। भोजन वितरण में देव शर्मा, संजय जैन, अपुल चिपड़, सुरेन्द्र टेलर गोपाल बाहेती, कमलेश तोषनीवाल, योगेश अग्रवाल,पंकज उपाध्याय, रवि टेहलानी व एटीबीफ नगर अध्यक्ष पूर्णिमा मेहता, सचिव अनामिका चौहान सहित महिलाये अपनी सेवाये देगी।

Similar News