महासती श्री कुमुदलता जी म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में मनाया जाएगा अक्षय तृतीया महोत्सव

निम्बाहेड़ा।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ निम्बाहेड़ा की कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक श्री जैन दिवाकर भवन, आदर्श कॉलोनी में संघ के संरक्षक केसरीमल सिंघवी की अध्यक्षता एवं विजय कुमार मारू के सानिध्य में आयोजित हुई।
बैठक में आगामी अक्षया तृतीया के पावन पर वर्षीतप पारणा अनुष्ठान आराधिका महासती श्री कुमुदलता जी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सनिध्य मे निम्बाहेड़ा सम्पन्न होंगे। इस संदर्भ में उचित व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न समितियों यथा भोजन व्यवस्था समिति, आवास व्यवस्था समिति, पारणा महोत्सव समिति का गठन किया गया।
संघ कोषाध्यक्ष कोमल जारौली ने बताया कि वर्षीतप पारणा हेतु निम्बाहेड़ा के सभी श्रीसंघ एवं नगर के आस पास के सभी श्रीसंघ को आमंत्रित किया जाएगा। युवक परिषद अध्यक्ष अर्पित सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में संघ के साथ साथ युवक परिषद, महिला मंडल एवं बहु मंडल की सक्रिय सहभागिता रहेगी।
बैठक में संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद ढेलावत, पूर्व संरक्षक डॉ. जे.एम. जैन, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, कमलेश ढेलावत, हस्तीमल दुग्गड़, प्रकाश मेहता, शांतिलाल लोढ़ा, नरेंद्र सिंघवी, मनोहर ढेलावत, अरुणकुमार सिंघवी, बाबूलाल नागोता, वीरेंद्र मारू, मुकेश बम्ब, प्रदीप मारू, मदनलाल कटारिया, सिद्धराज संघवी, सागरमल सालेचा, अनिल सालेचा, मिट्ठू लाल पगारिया, अरविंद जारौली, विजयराज पितलिया एवं युवक परिषद के कोषाध्यक्ष गौतम चंडालिया, परिषद पूर्व अध्यक्ष कमलेश दुग्गड़, मनोज मेहता आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन संघ के मंत्री गिरीश कुमार श्रीमाल ने किया।