निंबाहेड़ा। समाज सेवा के क्षेत्र में निंबाहेड़ा उपखंड में अपनी सशक्त पहचान बना चुकी महावीर इंटरनेशनल "पद्मिनी" निंबाहेड़ा द्वारा सर्दी से बचाव के लिए सराहनीय पहल की गई। संस्था के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बोरखेड़ी में अध्ययनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों को निःशुल्क 50 कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य वीरा टीना नाहर के सहयोग से संपन्न हुआ।
संस्था की चेयरपर्सन वीरा अनिता सोनी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की पूर्व रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत के नेतृत्व में गांव के जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष प्रियंका बोडाना सहित प्रीति खेरोदिया, संगीता जैन, सीमा पारख, शिल्पा मारवाड़ी, अंतिमा घुप्पड, कल्पना चपलोत, चांदनी मोदी, मेघा सोनी, डोली संघवी, प्रमिला सहलोत, अनिल चेलावत तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम के दौरान संस्था पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज सेवा के ऐसे कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।