विधायक कृपलानी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

By :  vijay
Update: 2025-03-30 12:00 GMT
विधायक कृपलानी ने की जनसुनवाई, समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने स्थानीय डाक बंगला परिसर पर जनसुनवाई की तथा आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

विधायक कृपलानी ने विधानसभा क्षेत्र के छोटीसादड़ी, कनेरा सहित निम्बाहेड़ा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन व प्रतिनिधि मंडलों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान नगर परिषद के वार्ड नं 1 के पूर्व पार्षद अविनाश गोठवाल के नेतृत्व में सिद्धार्थ नगर की महिलाओं के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक कृपलानी ने भेंट कर क्षेत्र में उद्यान की भूमि से अतिक्रमण हटाकर उद्यान विकसित करने तथा पेयजल के लिए पाईप लाइन बिछाने का आग्रह किया, जिस पर विधायक कृपलानी ने नगर परिषद के आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।

बांगरेड़ा में जीएसएस की स्वीकृति पर विधायक का जताया आभार

राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा उपखंड के बांगरेड़ा मामादेव में 33/11 जीएसएस निर्माण की स्वीकृति मिलने पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विधायक कृपलानी का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, नगर महामंत्री कमलेश बुनकर, निलेश मेहता, उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, जिप सदस्य प्रतिनिधी गणेश धाकड़, बांगरेड़ा पंस प्रशासक राजेश धाकड़, जीएसएस अध्यक्ष नारायण प्रजापत, जलिया पंस प्रशासक प्रतिनिधी अम्बालाल मीणा, राजेन्द्र शर्मा, सुनिल धाकड़ कोचवा सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए क्षेत्रवासी, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News