मोदी ने स्वस्वच्छ भारत मिशन को पुरे भारत में जन आंदोलन का रुप देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया - सी पी जोशी

चित्तौड़गढ़ |सर्व समाज एवं फिट चितौड क्लब द्वारा संरक्षक सांसद सी पी जोशी की उपस्थिति में रविवार को प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारा के बाहर एवं गुरु गोविंद सिंह सर्किल की साफ सफाई की गई। इस दौरान सर्किल के अंदर उग रही झाड़ियों को एकत्रित कर बाहर निकाला साथ ही पानी की सुखी कांझी हटाकर सर्किल को पानी से धोकर साफ किया। क्लब सचिव मनोज पारीक ने बताया कि सांसद जोशी ने कहा कि पी एम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को पुरे भारत में जन आंदोलन का रुप देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। जोशी ने लोगो से न तो स्वयं गंदगी फैलानै और न ही किसी और को फैलाने देने का आव्हान किया। सी पी जोशी ने चित्तौड़गढ़ को स्वच्छ चितौड़, स्वस्थ चितौड़, ग्रीन चित्तौड़ बनाने का आव्हान करते हुए एक कदम स्वच्छता की और बढ़ाते हुए अपने शहर, अपने मोहल्ले को स्वच्छ और सुंदर बनाकर स्वच्छता अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रंचड गर्मी को देखते हुए फिट क्लब द्वारा आगामी दिनों में जल संरक्षण, पशुओ के लिए पानी की टंकिया एवं परिंडे बांधने का अभियान भी चलाया जाएगा। फिट चित्तौड़ क्लब अध्यक्ष अनिल सिसोदिया, क्लब संयोजक लोकेश त्रिपाठी, शेखर शर्मा, परमजीत वधवा, प्रहलाद टेलर, शिवप्रकाश मंत्री, धीरज सुखवाल,चेतन गौड़, प्रदीप गौड, अर्जुन सिंह, एडवोकेट श्रवण कुमार जाट, नीलेश आंजना, योगेश सारस्वत, शांतनु काबरा, सरपंच श्याम लाल शर्मा, इंद्रा सुखवाल, अल्का चतुर्वेदी, राहुल कुमावत, मोहित गोस्वामी, कुलदीप बंजारा, सरबजीत सिंह, विक्की सलूजा, संजय सुहालका, हर्षवर्धन सिंह, अरमान खान, नीरज शर्मा, ओम आमेरिया आदि उपस्थित थे।