राणा पूंजा भील जयंती पर कांग्रेस ने शोभायात्रा का पुष्य वर्षा कर किया स्वागत

Update: 2025-10-05 14:05 GMT

निंबाहेड़ा  राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से भील समाज के आराध्य राणा पूंजा भील की जयंती पर भील समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का कांग्रेसजनों ने पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

आदिवासी राणा पूंजा भील समाज वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी निंबाहेड़ा द्वारा निंबाहेड़ा में यहां रविवार को दोपहर में आदिवासी राणा पूंजा भील जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल पर कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने रथ में विराजित आदिवासी राणा पूंजा भील के चित्र पर माल्यार्पण किया,तथा समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा में शामिल सभी भील समाज जनों, समाज के गणमान्य नागरिकों को आदिवासी राणा पूंजा भील जयंती की  शुभकामनाएं दी।

Similar News