राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर छोटीसादड़ी में आरोग्य शिविर, 353 मरीजों को मिला उपचार
निंबाहेड़ा। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपजिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी में भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ओपीडी में कुल 353 मरीजों का उपचार किया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार गर्ग ने बताया कि शिविर में 33 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान अशोक कुमार सोनी द्वारा 61वीं बार रक्तदान किए जाने पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी ने चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के क्रम में उपजिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी में बीपीएच लैब, सोनोग्राफी मशीन, आंखों की जांच की आधुनिक मशीन तथा मोबाइल डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विधायक चंद कृपलानी ने कहा कि राज्य सरकार के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं पहुंचे। उन्होंने कहा कि उपजिला चिकित्सालय छोटीसादड़ी में नई चिकित्सा सुविधाओं के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को अब गंभीर जांचों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मां योजना, लाडो योजना एवं मां वाउचर कूपन योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।
आरोग्य शिविर में गर्भवती महिलाओं, कुपोषित बच्चों, क्षय रोग स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर, टीकाकरण, कैंसर स्क्रीनिंग सहित अन्य आवश्यक जांचें कर समुचित उपचार उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी छोटीसादड़ी यतीन्द्र पोरवाल, छोटीसादड़ी पूर्वी मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पश्चिम मंडल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, पूर्व नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कांतिलाल दक, प्रह्लाद साहू, आशाराम साहू, रतन सिंह पुरोहित, गुणवंत चौधरी, जिला परिषद सदस्य दलपत मीणा, निंबाहेड़ा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर में उपजिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों ने सेवाएं प्रदान की।
