उदयलाल आंजना की पहल पर कांग्रेस ने बोहरा समाज के जुलूस पर की पुष्प वर्षा, कायम की सामाजिक समरसता

Update: 2025-10-14 13:10 GMT

निंबाहेड़ा  दाऊदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरु डॉ सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के 82 वें जन्मदिन के पावन अवसर पर मंगलसर को निंबाहेड़ा नगर में भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगर कांग्रेसजनों द्वारा जुलूस का पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

जुलूस मंगलवार को सायं 4:30 बजे नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए जब चित्तौड़ी दरवाजा पुराने हॉस्पिटल के समीप पहुंचा, तब वहां पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रति श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करते हुए जुलूस में शामिल बोहरा समाजजनों का पुष्प वर्षा कर उनका खैरमकदम कर इस्तकबाल किया गया तथा जुलूस की अगुवाई कर रहे निंबाहेड़ा समाज के काज़ी शेख मोईज जमाली साहब की गुलपोशी व शॉल ओढ़ाकर आत्मीय अभिन्नदन किया गया। जुलूस में बड़ी संख्या में बोहरा समाजजन, वरिष्ठजन,युवा वर्ग,बचें और बच्चियां शामिल डॉ सैयदना साहब के जन्मदिन पर मुबारकबाद दी,तथा इस दाऊदी बोहरा समाज के जुलूस का माहौल श्रद्धा,भाईचारे और सौहार्द से परिपूर्ण रहा।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान,सेवादल के नगर मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष रोमी पोरवाल, नगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शमशू कमर मंसूरी, सचिन ओम प्रकाश बाहेती, धीरज नगरिया कोषाध्यक्ष अशोक जैन,प्रवक्ता नितेश लोट रवि जाजपुरा,कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीनारायण चौहान,पूर्व पार्षद राजेश सांड,बिहारीलाल सोलंकी,उदयराम पहाड़िया,शांतिलाल लाडना,रामचंद्र बामणिया एवं यू एस शर्मा, रशीद खान, बाबू खान मेव, रमेश सेन, ललित सिंह राठौड़ सत्यनारायण शर्मा, किशन वैष्णव,दिलखुश मीणा, श्रवण आंजना,गणेश सोनी,चुन्नू भाई पेंटर,करण जीनगर, महावीर पालेचा, ज़ाकिर हुसैन मंसूरी,जय सिंह मीणा तारा भाई कुचबंदा,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों ने बोहरा के धर्मगुरु डॉ सैयदना साहब के दीर्घायु,स्वस्थ जीवन एवं समाज की निरन्तर प्रगति की मंगलकामनाएं की।

Similar News