नवरात्री के अवसर पर गायों को रचका, पक्षीयों के लिए परिन्डे, ग्रीष्मकाल में गायों के पीने के पानी की व्यवस्था
By : vijay
Update: 2025-03-30 08:02 GMT

चित्तौडगढ । नवरात्री के प्रारम्भ के उपलक्ष्य में गौ सेवा की गई। समाजसेवी नरेन्दु कुमार लौहार पुरोहितों का सांवता ने निरन्तर गौसेवा व पक्षियो के लिए परिन्डे अभियान गौसेवा करने का अभियान शुरू किया।
ग्रीष्मकाल में 500 परिन्डे लगाने का संकल्प लिया एवं गौसेवा हरा चारा , गायों के लिए ग्रीष्मकाल तक पीने के पानी की व्यवस्था करेगें एवं पक्षीयों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों एवं समाजजनों की मदद से परिन्डे बांधेगें।