निम्बाहेड़ा।श्री निमडिया भैरवदेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को भैरव भक्तों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। भक्तों ने सामूहिक रूप से बादाम के पौधे का रोपण कर इसकी नियमित देखरेख, सिंचाई और सुरक्षित रूप से बड़ा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने संदेश दिया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल अपने बच्चे की तरह करनी चाहिए।
यह प्रयास न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में कदम है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण का संकल्प भी है।
इस अवसर पर भैरव भक्त व पूर्व विधायक अशोक नवलखा, लाला दशोरा, निलेश खेरोदिया, अंतरिक्ष साहू व शंभूनाथ योगी आदि भक्तगण उपस्थित रहे।