राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव-2025 की तैयारियाँ जोरों पर, 23 दिसंबर को शोभायात्रा के साथ होगा शुभारम्भ
चित्तौड़गढ़ । जिला मुख्यालय स्थित मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में 23 से 28 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सवदृ2025 के शुभारम्भ को भव्य स्वरूप देने हेतु बुधवार को जिला परिषद सभागार में आवश्यक तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम (प्रशासन) द्वारा की गई। बैठक में महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य शोभायात्रा सहित सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। शोभायात्रा के मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं समन्वय से जुड़े विषयों पर अलग-अलग विभागों से विचार-विमर्श किया गया।
मेवाड़ की संस्कृति और आत्मनिर्भर भारत की झलक
एडीएम ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली शोभायात्रा में आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के साथ-साथ भारत की समृद्ध लोक-कला, लोक-संस्कृति, लोक-संगीत एवं मेवाड़ के विशिष्ट सांस्कृतिक तत्वों को आकर्षक झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संगठनों की रहेगी सहभागिता
शोभायात्रा में जिले के सभी क्षेत्रों से प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों, विभिन्न स्थानीय एनजीओ, उनके अधिकारी/कार्यकर्ता तथा आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राहुलदेव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, युआईटी से अंशुल आमेरिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
