राबाउमावि की प्राचार्या गाजरे अपनी 39 वर्षों की गौरवमयी सेवा से हुई सेवानिवृत्त

By :  vijay
Update: 2025-04-30 14:51 GMT
राबाउमावि की प्राचार्या गाजरे अपनी 39 वर्षों की गौरवमयी सेवा से हुई सेवानिवृत्त
  • whatsapp icon

निम्बाहेड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा की प्रधानाध्यापिका  ललिता गाजरे बुधवार को अपनी 39 वर्षीय सेवा से सेवानिवृत्त हुई। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर स्थित  ओमवती चेरिटेबल ट्रस्ट हॉल में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा, निवर्तमान पार्षद मयंक अग्रवाल, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, दीपक पराशर एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल सोमानी मंचासीन रहे। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने सेवानिवृत्त हो रही प्रधानाचार्या  ललित गाजरे की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने  गाजरे के कार्यकाल में विद्यालय में हुए अध्यापन एवं विकास कार्यों की सराहना की। नवलखा ने कहा कि एक ओर 39 वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होना जहां सुखद अनुभूति देता है, वहीं लंबे समय तक किसी संस्थान में एक परिवार की तरह कार्य करने के बाद उस परिवार से बिछड़ना एक भावुक करने वाला क्षण होता है। श्रीमती गाजरे सेवानिवृत्त होने के बाद भी जहां रहेगी वहां अपने कार्यों से सेवा करती रहेगी। इस दौरान नवलखा ने पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक  चंद कृपलानी की ओर से भी  गाजरे को उज्ज्वल भविष्य जी शुभकामनाएं दीं। समारोह में अतिथियों ने विद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान  गाजरे के साथी बड़ी संख्या में अध्यापक, अध्यापिकाएं, परिवारजन तथा विद्यालय के स्टॉफकर्मी व छात्राएं आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News