बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Update: 2025-10-09 14:18 GMT



चित्तौड़गढ़, । जिला कलक्टर के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले, ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के सहयोग से जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल के निर्देशन में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालमपुरा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा डालता है, बल्कि यह कानूनन दंडनीय अपराध भी है।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि यदि उन्हें कहीं बाल विवाह की जानकारी मिलती है, तो वे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर निःशुल्क कॉल कर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।

कार्यक्रम में बच्चों को बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं सहायता सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के किसी भी प्रकार की सहायता, सुरक्षा या मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन 1098 सदैव उपलब्ध है।

इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर करण जीनवाल, सुपरवाइजर राहुलसिंह सोलंकी, विद्यालय के प्रिंसिपल ओमप्रकाश मेनारिया, वाइस प्रिंसिपल नन्दराम धाकड़, रेखा वैष्णव सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Similar News