कौमी एकता दिवस पर विद्यालय में प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Update: 2025-11-19 10:46 GMT

चित्तौड़गढ़ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की जिला इकाई *मेरा युवा भारत, चित्तौड़गढ़* के तत्वाधान में तथा प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, कपासन में मंगलवार को कौमी एकता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम अनुसार प्रश्नोत्तरी में सुमन माली प्रथम, अनिल जाट द्वितीय तथा करण विजयवर्गीय तृतीय स्थान पर रहे। वहीं निबंध प्रतियोगिता में जागृति उपाध्याय प्रथम, हविषा शाक्यवाल द्वितीय एवं अनिल जाट तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम में अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को कौमी एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कौमी एकता दिवस के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, नोटबुक एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में व्याख्याता पूरण मल जाट, सुरेश चंद्र शर्मा, संपत लाल गाडरी, बद्री लाल विजयवर्गीय, इंदिरा शर्मा, संदीप पाराशर, रिजवाना खान, प्रकाश चंद्र भांबी, पंकज खोईवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News