1 अप्रैल, 2025 के राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावों के भुगतान के संबंध में

By :  vijay
Update: 2025-04-02 12:05 GMT
1 अप्रैल, 2025 के राज्य बीमा परिपक्वता स्वत्व दावों के भुगतान के संबंध में
  • whatsapp icon

चित्तौड़गढ़  । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को ऑनलाइन माध्यम से बटन दबाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में सेवानिवृत होने वाले कार्मिक जिनकी जन्म तिथि 01.04.1965 से 31.03.1966 तक है की राज्य बीमा पॉलिसी दिनांक 01 अप्रैल 2025 को परिपक्व हो रही है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, चित्तौड़गढ़ में 481 कार्मिकों की बीमा परिपक्वताः स्वत्व जिला कार्यालय स्तर पर अप्रुव किए जा चुके हैं जिनकी कुल राशि 548815181 है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्री अरविंद जोशी ने बताया कि 481 कार्मिकों की बीमा परिपक्वताः स्वत्व जिला कार्यालय स्तर पर अप्रुव किए जा चुके हैं जिनकी कुल राशि 548815181 का भुगतान जिला कलक्टर ऑनलाइन माध्यम से किया।

Tags:    

Similar News