सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा 15 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में

चित्तौड़गढ़। प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता जांच और रखरखाव में पारदर्शिता व जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से "सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा" (सगुनि) चलाई जा रही है।
इस यात्रा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना लाना, गुणवत्तापूर्ण निर्माण को प्रोत्साहन देना तथा दोष निवारण अवधि में सड़कों की समुचित निगरानी करना है। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जा रही है।
सगुनि यात्रा का 12वाँ चरण 15 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ जिले में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:15 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बोजुंदा में पौधारोपण से होगी। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा, गारंटी अवधि की सड़कों के मूल्यांकन तथा निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभियंता, एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके बाद लगभग 11:30 बजे निरीक्षण टीम चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा और बेंगू क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर जाकर मूल्यांकन करेगी। इस दौरान टीम सड़क की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री और रखरखाव के स्तर की तकनीकी जांच करेगी। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जा सके।