संत पदमाराम कुलरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, समाज को 5 लाख रुपये का सहयोग
चित्तौड़गढ़। भटवाड़ा कला में आयोजित श्री विश्वकर्मा जांगिड सुथार क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत संत श्री पदमाराम जी कुलरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ब्रह्मलीन गौ-लोकवासी गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया के सुपुत्र कानाराम कुलरिया, शंकर एवं धर्म कुलरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समापन समारोह में समाज सेवा की मिसाल पेश करते हुए कुलरिया परिवार द्वारा सुथार-जांगिड़ समाज के लिए ₹5,00,000 की सहयोग राशि देने की घोषणा की गई, जिसे उपस्थित समाजजनों ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान एवं अ.भा. ब्रा. महा., नई दिल्ली के रविशंकर जांगिड ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय बुडल, सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड, BJP राजस्थान प्रकोष्ठ उत्तर रायगढ़ (महाराष्ट्र) जिलाध्यक्ष पुखराज जांगिड, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गोटूलाल सुथार, सत्यनारायण माकड़, छात्रावास अध्यक्ष छगनलाल जांगिड तथा भटवाड़ा कला सरपंच पप्पू गुर्जर उपस्थित रहे।
समारोह में भटवाड़ा कला के सभी सुथार (जांगिड़) परिवारों सहित समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। इसी अवसर पर धर्म कुलरिया द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए गए।