समाज ने किया हुका पानी बंद, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-05-24 09:54 GMT
चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) भगवानी बाई ओड उम्र 70 साल को समाज ने बहिष्कृत कर उनका हुका पानी बंद करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर से उनके परिवार जनों व पंचों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । भगवानी बाई बड़ी सादड़ी क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव की रहने वाली है । उसके लड़का नहीं होने से उसकी बेटी चंपा व उसके पति किशन लाल को घर जमाई बनाया । इसको लेकर उनके परिवार वाले आए दिन झगड़ा करते हैं तथा उनके परिवार में समाज के मौतबीरो से मिलकर उसके ऊपर 2 लाख 81 हजार का दंड लगा दिया तथा समाज से बहिष्कृत करते हुए हुक्का पानी बंद कर दिया । अगर दंड नहीं दिया जाता तो समाज से बहिष्कार रखा जाएगा। बरहाल इस मामले में दोषी परिवार जनों में समाज के पंचों पर कार्रवाई की मांग की।