निंबाहेड़ा ब्लॉक की फलवा एवं कारूंडा पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविर का सफल आयोजन

Update: 2025-10-11 14:17 GMT

निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण सेवा शिविर–2025 एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को निंबाहेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत फलवा एवं कारूंडा मुख्यालयों पर ग्रामीण सेवा शिविरों का भव्य आयोजन किया गया।

शिविर के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर रहे। शिविर में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली एवं विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक के निर्देशन में प्रातः 10 बजे से कार्यवाही प्रारंभ हुई। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने स्टॉल पर उपस्थित रहे तथा आमजन को योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र लाभार्थियों को मौके पर लाभान्वित किया गया।

शिविरों में राजस्व, पंचायत, सामाजिक न्याय, कृषि, महिला एवं बाल विकास, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रण, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों की ओर से आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।

राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, खाताशुद्धि एवं विभाजन के प्रकरणों का निस्तारण किया गया, वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने शिविर स्थल पर ही ग्रामीणों की शुगर, बीपी एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की।

इस दौरान नामांतरण, खाता शुद्धि के प्रकरण सहित विभिन प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, लाभार्थी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को उनके द्वार पर ही प्रशासनिक सेवाएं और योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, जिससे आमजन को राहत और सुविधा दोनों मिल रही हैं।

शिविर के लाभार्थियों ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविरों एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के माध्यम से आमजन को दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

Similar News