पर्यवेक्षक ने निंबाहेड़ा में की रायशुमारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू
निंबाहेड़ा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित किए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रविवार को सुबह 11:00 बजे पेच एरिया स्थित ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। इस बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त जिला पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव एवं पीसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक छोटूराम मीणा के मुख्य आतिथ्य में आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने की।
बैठक में निंबाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी ब्लाक तथा नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों,कांग्रेस मंडल अध्यक्षों,जनप्रतिनिधियो,समस्त अग्रिम संगठनों से जुड़े अध्यक्षगणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संगठन सृजन अभियान की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई तथा कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत,सक्रिय व सशक्त बनाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। पर्यवेक्षक दल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर संगठन की जमीनी स्थिति की जानकारी ली और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा,रीति नीति व जनसंपर्क को और अधिक सशक्त बनाने के सुझाव लिए। बैठक के प्रारंभ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने एआईसीसी पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव तथा पीसीसी पर्यवेक्षक छोटूराम मीणा का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं उपर्णा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में उपस्थित कांग्रेसजनों से कहा की संगठन सृजन अभियान का मूल उद्देश्य कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाना,नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना और कांग्रेस पार्टी की नीति व विचारधारा को आमजन तक पहुंचाना है। इस अभियान के तहत कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व यह चाहता है कि पार्टी का बूथ लेवल का कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष बनाने में अपनी राय रखें, ताकि संगठन को मजबूत एवं सर्वमान्य नेतृत्व मिल सके। इसी कड़ी में प्रत्येक कार्यकर्ता पर्यवेक्षकों को अपनी राय अवश्य दे।
चित्तौड़गढ़ जिला पर्यवेक्षक सुभाषिनी यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी नेतृत्व चाहते है कि जिले की कमान ऐसे मजबूत व्यक्ति के हाथ में जाए,जो पूरे जिले से गुटबाजी खत्म करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चले और आने वाले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत हो। इसलिए सभी कार्यकर्ता उसी अनुसार अपनी राय दें,क्योंकि बिना आपकी राय के जिला अध्यक्ष का चयन किया जाना संभव नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं सह प्रभारी छोटूराम मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ प्रदेश नेतृत्व भी चाहता है कि हर जिले में मजबूत कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष बने ताकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी निर्देशों की पालना मजबूती से की जा सके एवं सरकार के विरुद्ध चलाए जाने वाले अभियानों में कार्यकर्ता सक्रियता से भाग ले सके। बैठक के समापन पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय और सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया।
संगठन सृजन अभियान की उक्त बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा,ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोपाललाल आंजना,पुरुषोत्तमलाल झंवर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़,नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी ने भी बैठक को संबोधित किया।
