चित्तौड़गढ़ सोनियाणा स्थिति ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत सेमलिया निवासी देवीलाल (40) पुत्र मोहनलाल जाट प्रतिदिन की तरह सोमवार दोपहर करीब तीन बजे फैक्ट्री गया। यहां पर रात्रि करीब 8 उसने फैक्ट्री में संचालित हो रही केंटीन मे अपने सहयोगियों के साथ नाश्ता किया। इसके कुछ ही देर बाद फैक्ट्री परिसर में ही वह संदिग्ध परिस्थितियों फांसी पर लटका हुआ मिला। इससे फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बाद में गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस पर फैक्ट्री प्रशासन ने गंगरार थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात को ही देवीलाल को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर आई। चिकित्सकों ने जांच के बाद शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीण देर रात जिला चिकित्सालय पहुंचे। इस मामले में परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्हें समय पर सूचना नहीं दी।