सकल संघ वर्षीतप मंडल द्वारा सामूहिक पारणा कार्यक्रम मेें हुआ दसवा पारणा

By :  vijay
Update: 2025-04-11 06:13 GMT
सकल संघ वर्षीतप मंडल द्वारा सामूहिक पारणा कार्यक्रम मेें हुआ दसवा पारणा
  • whatsapp icon



निम्बाहेडा सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के अन्तर्गत 51 वर्षीतप आराधको का सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा सामूहिक पारणा कार्यक्रम मेें हुआ दसवा पारणा

 हुआ। आपको बता दे पेच तलाई स्थित चन्दन बाला भवन मेेें लगभग बाईस दिनों से लगातार सामूहिक पारणे का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मण्डल के सदस्यो द्वारा उत्साह के साथ सभी आराधको की तन मन धन से सेवा की जा रही हे। शुक्रवार को प्रातः मण्डल के सदस्य अखिलेश जैन, कौस्तुभ डांगी, अतुल सेठिया, महावीर सिंघवी, देवेंद्र सालेचा, कुलदीप नाहर आदी की उपस्थिति में पारणे के लाभार्थी सूरजमल,सुन्दरसिंह,दिलीप कुमार, राहूल, लखन बक्षी एवं विनीत चपलोत की स्मृति मै प्रतीक,राहुल,सार्थक चपलोत परीवार ने सभी आराधको को उत्साह के साथ पारणे कराये गऐ व प्रभावना भी वितरित की, कार्यक्रम के दौरान ही बक्षी एवं चपलोत परिवार का समता महिला मण्डल की महिलाओं एवं समाजजन द्वारा माला एवं उपरना ओढाकर अभिनंदन किया गया, पारणे के उपरांत सवाई माधोंपुर के दम्पती का भी बहुमान किया गया आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि बक्षी परिवार ब्याईसा सवाई माधोपुर निवासी पदम कुमार जैन के दुसरे एवं संतोष देवी जैन के चोथे वर्षीतप के उपलक्ष्य में सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल एवं बक्षी परिवार द्वारा माला शाला एवं उपरणा ओढा कर अभिनन्दन किया गया ओर उनकी आराधना निर्विघ्न सम्पन्न हो इसकी कामना की। आपको बतादे आत्म कल्याण के लिये किया जा रहा एक वर्षीतप 13 महिने में पूर्ण होता है जिसमें करीब 180 पारणे होते है। इस वर्षीतप का आगामी 30 अप्रेल को अक्षय तृतीया के दिन जोधपुर में आचार्य हीरा मुनि के सानिध्य में विशाल आयोजन में सेंकडो आराधको के साथ सवाई माधोपुर के उक्त दोनो आराधको द्वारा पारणें किये जाऐगे। इस अवसर पर कुलदीप लोढ़ा, विनोद आँचलिया, विशाल गोखरु, रिचीन लुकंड, पंकज पारख, गौतम विराणी ,सतीश बाबेल हरमेश संघवी, कमल तलेसरा,सलोनी संघवी, स्नेहा आँचलिया,समता महिला मंडल से पुष्पा मारु मंजू सिंघवी पुष्पा धींग, रश्मि मारु, स्नेहलता मेहता सुशीला लोढा द्वारा सेवाएं दी गई।

Similar News