विजय दिवस की 55वीं वर्षगांठ गरिमा व राष्ट्रभक्ति के साथ मनाई

Update: 2025-12-16 14:40 GMT

चित्तौड़गढ़ । निजी स्कूल चित्तौड़गढ़ में विजय दिवस की 55वीं वर्षगांठ अत्यंत गरिमा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में रूप से मनाई गई। यह आयोजन 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय एवं वीर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करने हेतु समर्पित रहा।

कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि तथा भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा अतिथियों का पारंपरिक सैन्य शिष्टाचार के साथ स्वागत एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अतिथियों ने स्मृतिका पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शंकर मेनन सभागार में आयोजित समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, देशभक्ति गीतों एवं 1971 युद्ध पर आधारित लघु डॉक्यूमेंट्री ने सभी को भावविभोर किया। अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विजय दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है और सैनिकों का बलिदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों एवं विद्यालय के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय में नव निर्मित पेरेंट्स हॉल, आधुनिक एयर राइफल शूटिंग रेंज एवं तीरंदाजी रेंज का लोकार्पण भी किया गया। समारोह में जिला कलेक्टर आलोक रंजन, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व छात्र, कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Similar News