चित्तौड़गढ़ |मंगलवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में चित्तौड़गढ़ विधानसभा के उपखंड स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में वॉलीबॉल रस्साकस्सी एवं कबड्डी के रोमांचक मुकाबलो मे चित्तौड़ शहर, चंदेरिया, घोसुंडा और सावा मंडल की टीमो ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी मंडलो की विजेता टीमें 25 दिसंबर को होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में भाग लेंगी। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में अनुशासन ही खिलाड़ी को उत्कृष्टता तक पहुंचाने का मार्ग है। यह मंच केवल प्रतियोगिता का नहीं, बल्कि खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण का आधार है।” सांसद जोशी ने आगे कहा कि पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक यह आयोजन सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा, “अच्छा खेलिए, पूरी मेहनत से खेलिए। असली खुशी तब होगी जब आप विजय प्राप्त करेंगे और एक दिन भारत की टीम ओलम्पियाड और अंतरराष्ट्रीय खेलों में देश का नेतृत्व करेगे।” विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि खेलो से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है और ऐसे आयोजनों से ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने सांसद सीपी जोशी को आयोजन की सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने चित्तौड़गढ़ उपखंड स्तरीय
खेलकूद के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और समर्पण के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की अपील की और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चित्तौड़गढ विधानसभा संयोजक गौरव त्यागी ने स्वागत उद्बोधन दिया और कहा कि सांसद खेल महाकुंभ युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का ऐतिहासिक मंच प्रदान करता है। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिताएं जिले के विभिन्न मैदानों में आयोजित की गईं।