चित्तौड़गढ़ में ‘‘राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव’’ का आयोजन, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
चित्तौड़गढ़ में 23 से 28 दिसंबर, 2025 तक शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में ‘‘हर घर स्वदेशी–घर घरी स्वदेशी’’ अभियान के तहत ‘‘राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव’’ आयोजित किया जा रहा है। यह महोत्सव चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी की पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न हो रहा है।
महोत्सव में उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा ‘एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)’ योजना के तहत चयनित उत्कृष्ट उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। विभिन्न इकाइयों और कुशल शिल्पकार अपने-अपने जनपदों की पारंपरिक और विशिष्ट कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
संस्थान की चेयरमैन क्षिप्रा शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परंपरागत उद्योगों को वैश्विक पहचान मिल रही है। ODOP और VSSY जैसी योजनाओं ने वोकल फॉर लोकल मंत्र को मजबूती दी है और कारीगरों और बुनकरों के व्यापार में वृद्धि हुई है।
महोत्सव में वाराणसी, आजमगढ़ और लखनऊ के विभिन्न शिल्पकारों ने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें वुडन टॉयज, ब्लैक पॉटरी, टेक्सटाइल और चिकनकारी उत्पाद शामिल हैं। यह महोत्सव स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और शिल्पकारों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।