श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा का पुष्पवर्षा के साथ किया स्वागत

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीचंद कृपलानी ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर उपखंड के लसडावन गाँव में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव के भव्य जुलूस में भाग लेकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा श्री हनुमानजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मण्डल महामंत्री राजेश जैन ने बताया कि लसडावन बस स्टैंड स्थित श्री संकटमोचन हनुमान जी मंदिर से शुरू हुआ जुलूस गाँव के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। शोभायात्रा में युवक, युवतियां, महिला, पुरुष डीजे एवं ढोल की धुन पर नाचते गाते नारे लगाते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा के जैन मंदिर के समीप से गुजरने के दौरान पूर्व यूडीएच मन्त्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा नगर मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व सरपंच कमलेश चावत, भेरू लाल धाकड़, महामंत्री राजेश जैन, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, जमनालाल जाट, महावीर दास, हिमांशु चावत, हीरा लाल माली, जगदीश सालवी, खुशहाल टेलर सहित ग्रामीणजनों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी ने मण्डल महामंत्री राजेश जैन एवं परिजनों द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान ऐतिहासिक जीत के लिए मांगी गई प्रार्थना पूर्ण होने पर लसड़ावन में स्थित रातड़िया भैरव देव मंदिर पर दर्शन कर भैरव देव का आशीर्वाद लिया।