रानीखेड़ा में श्री पार्श्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
निंबाहेड़ा। रानीखेड़ा स्थित श्री पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन पुण्यार्थ एवं शैक्षणिक न्यास के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पार्श्वनाथ प्रभु जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव का आयोजन 12 दिसम्बर 2025 (शुक्रवार) से 16 दिसम्बर 2025 (मंगलवार) तक तेला तप आराधना एवं पंचाह्निका महोत्सव के रूप में भव्यता एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ।
संपूर्ण कार्यक्रम परम पूज्या साध्वी सुवर्षा म.सा. की पावन निश्रा में अत्यंत भक्तिभाव एवं धार्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं धर्मप्रेमीजन उपस्थित रहे। पधारे अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में धर्म, संस्कार एवं सेवा भावना को सुदृढ़ करने वाला बताया।
महोत्सव के दौरान 14 दिसंबर को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं फिजियोथेरेपी शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका समाजजनों ने लाभ लिया। इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार डूंगरवाल ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं समाजजनों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए उनके आगमन को न्यास एवं रानीखेड़ा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।
न्यास महामंत्री मनोज मोदी के अनुसार इस वर्ष 200 से अधिक तेले के साथ ऐतिहासिक धर्म आराधना सम्पन्न हुई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण धर्ममय एवं पुण्य प्रभावना से ओतप्रोत रहा। महोत्सव के सफल आयोजन पर लाभार्थी परिवार हस्तीमल–यशकुंवर, कमलेशकुमार–रेणु, अंश, यश एवं दुग्गड़ परिवार द्वारा आयोजन से जुड़ी समस्त समितियों, व्यवस्थापक मंडलों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाजजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया तथा उनके सहयोग का हृदय से अनुमोदन किया गया।
आयोजन में जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप, नाकोड़ा जिन भक्ति मंडल, जैन नवयुवक परिषद, महिला एवं बहु मंडल सहित विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों का सराहनीय सहयोग रहा। समापन अवसर पर जिनशासन की प्रभावना, त्याग-संयम की भावना एवं समाज की एकता का सशक्त संदेश दिया गया।
