विश्व कल्याण की भावना के साथ आज 108 देशों में होगा नवकार मंत्र का जाप

निम्बाहेड़ा।भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक अवसर पर 9 अप्रैल, बुधवार को विश्व कल्याण की भावना के साथ जीतो ग्रुप के द्वारा विश्व के 108 देशों में एक साथ सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा।
जीतो निम्बाहेड़ा के कमलेश ढेलावत ने बताया कि 9 अप्रैल, बुधवार को प्रातः 8.01 बजे से प्रातः 9.36 बजे तक आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में सामूहिक नवकार मंत्र का जाप किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे, जिसका यहां बड़ी एलईडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने सभी से इस वृहद आयोजन में ससंघ पधारने का अनुरोध किया है।
इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने के लिए जीतो निम्बाहेड़ा के वीरेश चपलोत, ललित पारख, मनोज पारख, जय सिंघवी, लोकेश राठौड़, पवन ढ़ेलावत, सुरेंद्र मारू, वीरेश बोड़ाना एवं के.एम. जैन सहित सदस्यगण तैयारियों में जुटे हुए हैं।