
चित्तौडगढ। असरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से इस वर्ष का जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से इस साल हज पर मक्का-मदीना की यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का प्रशिक्षण शिविर 13 अप्रैल इतवार को १० बजे से ३ बजे तक बुंदी रोड स्थित गेबी पीर की दरगाह पर आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण शिविर में हज व उमराह पर जाने वाले सभी महिला पुरुषों को अनुभवी हज ट्रेनर्स सय्यद मोहम्मद क़ादरी सा. मुम्बाइ,व मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी,और महिलाओ के लीये तीन महिला आलिमाए आलिमा सदफ फातमा, आलीमा आइशा फातमा, आलिमा सिद्दीक़ा फातमा, द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएगा। इस दौरान हज यात्रियों को हज के सभी अरकान, एहराम बांधना, तवाफ़ करना, और सऊदी अरब के कानूनों, हज यात्रा के दौरान आवाश्यक वस्तुओं, सावधानियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। हज यात्रियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भी हज के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
इसी के साथ मेडिकल टीम मौजूद रहेगी जो सब हाजियों की मेडिकल जांच भी करेगी ख़ास तौर पर जीन बुज़ुर्ग हाजियों के गुटनो झोड़ो और मांस पेशियों के दर्द हो उनको यूनानी आयुर्वेदिक दवाइयां भी दी जाएगी ताके सारे अरकान आसानी से अदा हो सके
असरा वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मद सिद्दीक नूरी ने बताया हज ट्रेनर प्रोजेक्टर द्वारा हज के अरकान, एहराम बांधने,तवाफ़ करने का तरीका, एयरपोर्ट के नियम, हवाई यात्रा के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। हज ट्रेनर यात्रियों की हज से संबधित सवालों के जवाब भी देंगें। और हज के सारे अरकान की एक किताब हर हाजी को दी जाएगी