आदिवासी राणा पूंजा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया

Update: 2025-10-05 14:11 GMT

निम्बाहेड़ा।  आदिवासी राणा पूंजा भील वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी निम्बाहेड़ा के तत्वावधान में इस वर्ष भी राणा पूंजा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। समारोह की शुरुआत श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से भव्य रैली के रूप में हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई धान मंडी प्रांगण पहुंची। यहां भव्य महासभा का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के अनेक गांवों से समाजजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

समारोह के दौरान खैराबाद, कासोद, नया खेड़ा की बालिकाओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया, वहीं काव्या पाल खेड़ी ने गीता का सार सुनाकर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 55 प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता करथाना टीम को 7500 रुपये नगद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई, जबकि उपविजेता लालूखेड़ा टीम को भी शील्ड और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं सरकारी कर्मचारियों को भी शील्ड भेंट कर अभिनंदन किया गया।

समारोह में ममता धोरिया ने राणा पूंजा भील के जीवन और इतिहास पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंस निम्बाहेड़ा प्रधान बगदीराम धाकड़ थे, जबकि अध्यक्षता पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने की। विशेष अतिथि के रूप में अशोक जाट पूर्व उपप्रधान, नारायण भील पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष, बाबूलाल भील रामाखेड़ा पूर्व जिला अध्यक्ष, हूख्मीचंद भील खैराबाद, मथुरालाल भील टाटरमाला, उदयलाल भील सरपंच प्रतिनिधि, भावरलाल भील, नारायण भील खारा, हीरालाल भील सरपंच नरसिंहगढ़, उदयलाल भील खैराबाद उपसरपंच, राजू भील कासोद, रतन भील संगरिया, रामलाल भील कृपाराम जी खेड़ी, अमरचंद भील, चुन्नीलाल भील अरनोदा, नारायण भील, हेमराज भीलचरलिया, भेरूलाल भील, बगदीराम भील नवाबपुरा, किशन भील मोठा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

अखाड़ा प्रदर्शन किशन मोटा व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि ओरवाडिया से मदन एंड पूरी टीम तथा बामनिया से अनिल भील, लालूखेड़ा से संजय, गौतम, ललित सहित विभिन्न गांवों से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

Similar News