चित्तौड़गढ़ । जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे ने एक भीषण सड़क हादसे को जन्म दे दिया। भादसोड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आ रही एक कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
भादसोड़ा थाना क्षेत्र के एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि प्रवीण जाट (20) अपने दोस्त ध्रुव सुथार पुत्र कृष्ण वल्लभ सुथार और सौम्या सालवी पुत्र कैलाश सालवी के साथ उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा था। कार को ध्रुव सुथार चला रहा था।
सुबह करीब सात बजे नरधारी गांव के पास सिक्स लेन पुलिया पर अचानक घना कोहरा छा गया। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण कार चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में कार सवार सौम्या सालवी (18) और ध्रुव सुथार (20) को गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ध्रुव सुथार का एक हाथ कट गया और कार का इंजन बाहर आ गया। तीसरा युवक प्रवीण जाट गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दो युवकों को नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल प्रवीण जाट को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भादसोड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजन उदयपुर से रवाना हो चुके हैं। उनके पहुंचने के बाद ही दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे से दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक का माहौल है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं और अतिरिक्त सावधानी बरतें, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
