अबूझ मुहूर्त से पूर्व बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम

Update: 2025-12-17 14:10 GMT


चित्तौड़गढ़,  । जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आगामी अबूझ मुहूर्त से पूर्व ग्रामों एवं विद्यालयों में निरंतर जन जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य दूरदराज के गांवों एवं ढाणियों तक पहुंच बनाकर बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित करना है।

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार जिले में चल रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ओछड़ी में जन जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्रकान्ता समारिया ने छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बाल विवाह के दुष्परिणामों एवं कानून से संबंधित पेम्पलेट भी वितरित किए गए।

चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर सरिता मीणा ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर बाल विवाह की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि शिकायतकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।

कार्यक्रम में शिक्षकगण, गायत्री सेवा संस्थान के जिला समन्वयक, चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Similar News