एकता मार्च का हुआ आयोजन आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़े कदम

Update: 2025-11-15 10:58 GMT

बस्सी |राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में भारत रत्न और भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष पर स्वदेशी उत्पाद का शपथ कार्यक्रम एवं एकता मार्च निकाला गया| कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक आचार्य डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ.मनीषा बटवाल ने सभी छात्राओं को स्वदेशी उत्पाद अपनाने की शपथ दिलाई तत्पश्चात अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल को देश की एकता का प्रेरक बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में रियासतों का भारत में विलय कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया और एक ऐसे प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी जिसे आज भी आदर्श के रूप में देखा जाता है |तत्पश्चात प्राचार्य के नेतृत्व में यह एकता मार्च आत्मनिर्भर भारत का संदेश लेकर आगे बढ़ा मार्च में छात्राओं ने श्रेष्ठ भारत एक भारत ,भारत माता की जय, एक भारत आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने के नारे लगाए |यह एकता मार्च महाविद्यालय परिसर से पालका चौराहे तक चला |इस एकता मार्च में सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. गोपाल सालवी ,डॉ. पूर्वा दशोंरा, मोहित कारवाल, डॉ. कुसुम टेपन ,एवं डॉ. विनोद श्रीमाली, कार्यालय सहायक सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे|

Similar News