गिरदावर सर्कल स्तर पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन 23 जनवरी से 9 फरवरी तक

Update: 2026-01-21 13:27 GMT


चित्तौड़गढ़, । कृषि विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश दिनांक 18 जनवरी 2026 के अनुसार जिला चित्तौड़गढ़ में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 23 जनवरी 2026 से 09 फरवरी 2026 तक प्रत्येक गिरदावर सर्कल पर एक दिवसीय विशेष शिविर (ग्राम उत्थान शिविर) का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।

जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि शिविरों का आयोजन जिले के प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त पर किया जाएगा, जिनमें कुल 12 विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही संबंधित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।

नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त पर आयोजित एक दिवसीय शिविर हेतु –

श्री विनय पाठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ (मो. 9602723366) को नोडल अधिकारी तथा

श्री दिनेश चंद्र जागा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद चित्तौड़गढ़ (मो. 8005637768) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त, समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने उपखण्ड क्षेत्र का नोडल अधिकारी एवं समस्त विकास अधिकारियों को शिविर प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित नायब तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शिविर का समय एवं व्यवस्था

शिविर का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगा। यदि निर्धारित समय तक कार्य अपूर्ण रहते हैं, तो समस्त कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही शिविर का समापन किया जाएगा। शिविर प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे समय उपस्थित रहकर पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएं।

शिविर स्थल एवं सुविधाएं

शिविरों का आयोजन प्रत्येक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त पर स्थित अटल सेवा केन्द्र, पंचायत भवन अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल पर किया जाएगा। शिविर हेतु पेयजल, कुर्सी, मेज, टेंट, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा की जाएगी। इसके लिए बजट राज्य सरकार के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

ई-मित्र एवं बैंक बीसी की व्यवस्था

शिविर स्थल पर योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन हेतु सूचना प्रौद्योगिकी द्वारा ई-मित्र संचालकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं बैंक से संबंधित सेवाओं के लिए लीड बैंक मैनेजर द्वारा बैंक बीसी की नियुक्ति की जाएगी।

पूर्व तैयारी के निर्देश

भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर लगने वाले शिविरों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाएगी। जिन प्रकरणों में प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं आवश्यक हैं, उनकी प्रारंभिक कार्यवाही शिविर से पूर्व ही पूरी की जाएगी, ताकि शिविर के दिन अंतिम निस्तारण किया जा सके। संबंधित विभागों को प्रार्थना पत्रों की तैयारी पहले से करने के निर्देश दिए गए हैं।

Similar News